Showing posts with label Other. Show all posts
Showing posts with label Other. Show all posts

Saturday, March 21, 2020

Nobody likes the “C” word. Cancer is the scariest disease out there but if you catch it early, you have a big chance of survival. 


Image result for crying lady


Obviously, some of the symptoms associated with the disease can also be contributed to other minor illnesses but it’s ALWAYS better to be safe than sorry and get yourself checked out by a doctor if you have any concerns.

Below are 11 cancer symptoms that you ABSOLUTELY CAN NOT ignore. Take special care about the last one, since can often be misinterpreted. 
Category: articles

Thursday, March 19, 2020

कोरोना का कहर: सिंगापुर एयरपोर्ट पर भारतीय छात्र फंसे, मदद के 

लिए आगे आए सीएम उद्धव

Image result for सीएम उद्धव

कोरोना वायरस (Coronavirus) के प्रकोप के चलते कुछ भारतीय छात्र 

सिंगापुर एयरपोर्ट पर फंसे हुए हैं. ये छात्र फिलीपींस से चले थे. 

मलेशियाई सरकार ने इन्हें सिंगापुर एयरपोर्ट भेजा लेकिन अब उन्हें 

भारत लौटने का कोई साधन नहीं मिल रहा है. 


कोरोना वायरस (Coronavirus) के प्रकोप के चलते कुछ भारतीय छात्र 

सिंगापुर एयरपोर्ट पर फंसे हुए हैं. ये छात्र फिलीपींस से चले थे. 

मलेशियाई सरकार ने इन्हें सिंगापुर एयरपोर्ट भेजा लेकिन अब उन्हें 

भारत लौटने का कोई साधन नहीं मिल रहा है. एयरपोर्ट पर फंसे इन 

छात्रों ने एक वीडियो जारी कर भारत सरकार से मदद की गुहार लगाई 

है. ज़ी न्यूज पर खबर दिखाए जाने के बाद महाराष्ट्र के सीएम उद्धव 

ठाकरे छात्रों की मदद के लिए आगे आए हैं. 


सिंगापुर में फंसे छात्रों को मुंबई सकुशल लाने के लिए सीएम उद्धव 

ठाकरे ने खुद सिंगापुर के भारतीय दूतावास से संपर्क किया है. वो 

लगातार दूतावास के संपर्क में बने हुए हैं. सीएम ने एक छात्रा से बातकर 

उसे मदद का भरोसा दिलाया है. सीएम उद्धव ठाकरे ने गुरुवार को प्रेस 

कांफ्रेंस कर प्रदेश के लोगों से अनुरोध किया कि भीड़भाड़ वाले इलाके 

में न जाएं. जरूरी न होत तो घर से न निकलें. जितना हो सके घर पर 

रहकर ही अपने काम निपटाएं. उन्होंने कहा कि मेरी पीएम मोदी से 

फोन पर बात हुई है और उन्होंने महाराष्ट्र को मदद का आश्वासन दिया है.

उन्होंने प्रदेश के लोगों से अपील की है कि सरकार से कोई भी जानकारी 

न छुपाएं.केन्द्र सरकार से पूरी मदद मिल रही है पीएम मोदी और 

केन्द्रीय स्वाथ्य मंत्री से लगातार बातचीत हो रही है. 


सीएम ने कहा कि सरकारी कर्मचारी , डॉक्टर, नर्स, डब्बावाले लगातरा 

आपके लिए काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि सिंगापुर मे फंसे छात्रों से 

भी बात की है. मुंबई में बाहर से आए लोगों से कोरोना वायरस फैला है. 

सरकार की तरफ से दी जा रही सूचना का पालन करें और कोरोना के 

रोकथाम में हमारी सहायता करें. उन्होंने कहा कि खाने-पीने के सामानों 

की कोई कमी नहीं है लोग परेशान ना हों और अफवाहों पर ध्यान न दें. 

हम सब मिलकर इस संकट को मात देंगे. 


छात्रों ने जारी किया था वीडियो 

छात्रों ने वीडियो जारी कर भारत सरकार से कहा, हमारी मदद कीजिए 

ताकि हम जल्द से जल्द यहां से निकल सकें. हम पहले से ही डेढ़ दिन से 

बाहर हैं, अभी स्थिति और खराब होती जा रही है. जितनी जल्दी हो सके 

हमें यहां से निकालिए. हम अलग-अलग देशों से हैं. हमें पता नहीं है कि 

कौन इंफेक्टेड है और कौन नहीं. हमारी मदद करें हम यहां थक गए हैं.' 

बताया जा रहा है कि इनमें महाराष्ट्र के कुछ छात्र भी हैं.

बंद रहेंगी दुकानें 

कोरोना वायरस का सबसे ज्यादा असर महाराष्ट्र में दिख रहा है. यहां अब

 तक 41 लोगों में कोरोना की पुष्टि हो चुकी है. एहतियात के तौर पर मुंबई

 के कुछ इलाकों में दुकानें बंद रखने का आदेश भी जारी कर दिया गया 

है. कुछ इलाकों में एक-एक दिन दुकान खुलेंगे. मुंबई में धारा 144 लगा 

दी गई है. 

 

डब्बावालों ने बंद की सर्विस 

मुंबई के डब्बा वालों ने 31 मार्च तक के लिए अपनी सर्विस बंद रखने का 

निर्णय लिया है. आज से डिब्बा वाले दफ्तरों में खाना पहुंचाते नजर नहीं 

आएंगे. आपको बता दें कि महाराष्ट्र सरकरा ने मुंबई में प्राइवेट कंपनियों 

को अपने कर्मचारियों को घर से काम करने की सुविधा देने को कहा है. 

ताकि कोरोना के संक्रमण को फैलने से रोका जा सके.


स्कूल-कॉलेज, मंदिर सब बंद

मुंबई समेत पूरे महाराष्ट्र में स्कूल-कॉलेजों को 31 मार्च तक के लिए पहले 

ही बंद किया जा चुका है. सिद्धिविनायक, मुंबा देवी और शिरडी समेत 

महाराष्ट्र के सभी बड़े मंदिरों को श्रद्धालुओं के लिए बंद कर दिया गया है.


Category: articles

Sunday, March 15, 2020

VIDEO : Kiss करते वक्त जो होता है वो आप सोच भी नहीं सकते..


Kiss Day के मौके पर जान लीजिए किस से जुड़ी कुछ ऐसी बातें जो

 

काफी दिलचस्प और हैरान करने वाली है. 

.






Category: articles

कोरोना वायरस के पूरी दुनिया में फैलाव को देखते हुए सार्क देशों के 

राष्ट्रप्रमुख वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए रणनीति पर चर्चा कर रहे हैं. इस 

दौरान पीएम मोदी ने कहा कि कोरोना से मिलकर लड़ना होगा. इससे 

सावधान रहें लेकिन घबराने की जरूरत नहीं है. 



कोरोना वायरस (Corona Virus) के पूरी दुनिया में फैलाव 

को देखते हुए सार्क देशों के राष्ट्रप्रमुख वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए 

रणनीति पर चर्चा कर रहे हैं. इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि कोरोना 

से मिलकर लड़ना होगा. इससे सावधान रहें लेकिन घबराने की जरूरत 

नहीं है. 


पीएम मोदी ने कहा कि 1400 भारतीयों को दूसरे देशों से लाए हैं. विदेशों 

में भी भारतीयों की लैब के जरिए जांच की जा रही है. उन्होंने कहा कि 

जनवरी से एयरपोर्ट पर स्क्रीनिंग जारी है. कोरोना पर पीएम ने कहा कि 

WHO ने कोरोना को महामारी घोषित किया है. 


पीएम मोदी ने कहा कि सार्क देशों में कोरोना के 1500 मामले सामने 

आए हैं. एक-दूसरे की मदद से कोरोना से लड़ने में आसानी होगी. पीएम 

ने कहा कि कोरोना से बचाव के लिए 10 मिलियन डॉलर का फंड बनेगा 

और उपकरण खरीदे जाएंगे. पीएम ने यह भी कहा कि कोरोना से बचने 

के लिए ट्रेनिंग दी जाएगी. 


वहीं सार्क देशों के प्रमुखों ने कोरोना पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए 

बातचीत के लिए पीएम मोदी को शुक्रिया कहा. 


सार्क देशों की कॉन्फ्रेंस में पाक पीएम इमरान खान की जगह पाकिस्तान

के स्वास्थ्य मंत्री ने हिस्सा लिया. पाकिस्तान ने कहा कि सार्क देशों को 

कोरोना से ज्यादा सतर्क रहने की जरूरत है. कोरोना के खिलाफ 

जागरुकता अभियान चलाए जा रहे हैं. 


पाक ने कहा कि कोरोना अब तक का सबसे बड़ा आपातकाल है. 

कोरोना से हमें मिलकर लड़ने की जरूरत है. 

पाकिस्तान ने कहा कि सार्क देशों की जनसंख्या बहुत ज्यादा है. 3 

एयरपोर्ट पर विदेशी विमानों के आने पर रोक लगाई गई है. कोरोना से 

बचाव के लिए भीड़ जुटने पर भी रोक लगाई गई है. 



Category: articles

आगरा में एक जूता व्यापारी इन शातिरों का शिकार हुआ है. शातिर ने 

कारोबारी के चार खातों से 60 हज़ार उड़ा दिए है.



आगरा. पेटीएम केवाईसी के नाम पर साइबर अपराधी लोगों के खाते 

साफ कर रहे है. पहले एक एप डाउनलोड कराते है. उसे डाउनलोड 

करते ही मोबाइल हैक हो जाता है, शातिर खातों से रकम उड़ा देते है. 

आगरा में एक जूता व्यापारी इन शातिरों का शिकार हुआ है. शातिर ने 

कारोबारी के चार खातों से 60 हज़ार उड़ा दिए है.


पीड़ित ने दर्ज की शिकायत

पीड़ित ने सदर थाने और साइबर सेल में शिकायत की है.इस तरीके से 

अभी तक दो दर्जन से भी अधिक लोगों के साथ ठगी हो चुकी है. 

शमशाबाद रोड स्थित इंद्रा ज्योति नगर निवासी बृज मोहन गुप्ता की 

शिवजी मार्किट में जूते की दुकान है. शुक्रवार को उनके मोबाइल पर 

एक एसएमएस आया जिसमे लिखा था पेटीएम की केवाईसी ना कराने 

पर उनका पेटीएम एकाउंट बंद हो जायेगा. इसके लिए 24 घंटे का समय 

दिया गया. व्यापारी ने एसएमएस में दिए मोबाइल नंबर पर कॉल किया,

 इसके बाद वो शातिरों के जाल में फस गया.


ठगी का नया तरीका

शातिरों ने पहले व्यापारी से कहा कि अपने मोबाइल पर क्विक सपोर्ट 

एप डाउनलोड करें. इसके बाद शातिरों ने जैसा कहा व्यापारी ने वैसा ही 

किया. उनके चार खातों से कई बार में 60177 रुपये निकल गये.


मोबाइल पर रकम निकलने की आई जानकारी

बृज मोहन के मोबाइल उनके खातों से रकम निकलने के एसएमएस 

आये तो जानकारी हुई. पीड़ित ने थाना सदर और साइबर सेल में तहरीर 

दी. जिन खातों से रकम पार हुई उनमें से तीन खाते स्टेट बैंक ऑफ 

इंडिया,एक खाता बैंक ऑफ बड़ौदा और एक विजया बैंक का है. 

व्यापारी ने इसकी शिकायत बैंक में भी की है.


एक भी गैंग नही पकड़ा गया

इस तर्ज पर दो दर्जन से अधिक लोगों के साथ घटनाएं हो चुकी हैं. 

साइबर सेल की टीम जाँच में जुटी है पर अभीतक कोई भी गैंग नही 

पकड़ा गया है. 



Category: articles