Showing posts with label Indhot News. Show all posts
Showing posts with label Indhot News. Show all posts

Tuesday, July 28, 2020

Spices Board Jobs Notification 2020 www.indianspices.com 28 Research Trainees Post Attend Walkin Interview




Spices Board (Spices Board Recruitment 2020) Has Published Recruitment Vacancy Notification Invited Application Form For 28 Research Trainees All Candidates Are Required To Check Recruitment Details for Advertisements and Attend Walkin Interview Candidates Who Applying For Software Technology Parks of India Recruitment 2020 Should Be Check Vacancy Recruitment Details Before Applying.More Information Are Given Below ( For More Vacancy Related detail Click on www.Indhot.com )


****Organization Company Name****


Spices Board

Recruitment 2020 Vacancies Details:-

=>>Total Recruitment. - 28 Vacancy

Name and no. of recruitment - 
01. Research Trainees - 28

=>>Jobs Location - India

=>>Jobs Type - Govt Jobs ( Sarkari Naukri)

Age Criteria -
Candidates He/She not be more than 30 Years Candidates age relaxation of the rules of the post For Postwise Age Details Go To Detailed Advertisement

Qualification -
Candidates should have done M.Sc. in relevant subject or its equivalent Education from a recognized university. For Post Wise Education Go To Detailed Advertisement

Selection Process:-
•Shortlist (basis of application)
•Written Examination
•Personal Interview
•Visit and verify Official recruitment notification of STPI. Candidates should have done  .

Pay Scale -
Rs. 18,000/- per month .

Application Fee - No fees

How To Apply -
• Go to official website http://dgvcl.com
• Find the “Recruitment” link and click on it.
• Search for the notification regarding this recruitment and select it.
• Read the official notifications carefully.
• Download the application format given in the notification and fill it with prescribed details in the form correctly.
• Then, after creating an account, look for the registration process and then press the Send button.
All Eligible and Interested candidates are required to attend walkin interview along with relevant testimonials (Mentioned In Detailed Advertisement) to the following Address on .

Address -
sbicritcell@gmail.com .

Important Dates -
The Walking to the interview date: 31-07-2020 .


Category: articles

Saturday, July 18, 2020

Sikh man Nidan Singh, who was kidnapped by Taliban aggressors from Afghanistan gurudwara, safeguarded





Sri Guru Nanak Sahib gurdwara in Chamkani, was supposedly snatched by four furnished men. 


Afghan Sikh Nidan Singh Sachdeva, who was captured by Taliban activists from Paktika territory in eastern Afghanistan while performing network administration at a gurudwara just about a month back, has been saved.


Nidan, who had gone to Afghanistan to play out an assistance at the Thala Sri Guru Nanak Sahib gurdwara in Chamkani, was apparently snatched by four equipped men. 





Nidan Singh (55), an Afghan national, has been based out of Delhi alongside his group of six - spouse, 2 children and 3 little girls. He had moved to India in 1992 because of common turmoil in Afghanistan and have been remaining in the national capital as displaced people. While the personality of abductors was not referred to, the Paktia territory is know as a focal point of the Taliban and has been a place of refuge for fear bunches like the Haqqani arrange.



He is a cook by calling in Delhi and used to acquire an employment by embraced dinner orders for network kitchens like langer.



India had firmly censured the snatching of Nidan Singh and said it was in contact with the Afghan government to make sure about his sheltered and early discharge. "The focusing on and mistreatment of minority network individuals by fear based oppressors at the command of their outer supporters involves grave concern," the MEA had expressed.





Category: articles

Sunday, March 15, 2020

VIDEO : Kiss करते वक्त जो होता है वो आप सोच भी नहीं सकते..


Kiss Day के मौके पर जान लीजिए किस से जुड़ी कुछ ऐसी बातें जो

 

काफी दिलचस्प और हैरान करने वाली है. 

.






Category: articles

कोरोना वायरस के पूरी दुनिया में फैलाव को देखते हुए सार्क देशों के 

राष्ट्रप्रमुख वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए रणनीति पर चर्चा कर रहे हैं. इस 

दौरान पीएम मोदी ने कहा कि कोरोना से मिलकर लड़ना होगा. इससे 

सावधान रहें लेकिन घबराने की जरूरत नहीं है. 



कोरोना वायरस (Corona Virus) के पूरी दुनिया में फैलाव 

को देखते हुए सार्क देशों के राष्ट्रप्रमुख वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए 

रणनीति पर चर्चा कर रहे हैं. इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि कोरोना 

से मिलकर लड़ना होगा. इससे सावधान रहें लेकिन घबराने की जरूरत 

नहीं है. 


पीएम मोदी ने कहा कि 1400 भारतीयों को दूसरे देशों से लाए हैं. विदेशों 

में भी भारतीयों की लैब के जरिए जांच की जा रही है. उन्होंने कहा कि 

जनवरी से एयरपोर्ट पर स्क्रीनिंग जारी है. कोरोना पर पीएम ने कहा कि 

WHO ने कोरोना को महामारी घोषित किया है. 


पीएम मोदी ने कहा कि सार्क देशों में कोरोना के 1500 मामले सामने 

आए हैं. एक-दूसरे की मदद से कोरोना से लड़ने में आसानी होगी. पीएम 

ने कहा कि कोरोना से बचाव के लिए 10 मिलियन डॉलर का फंड बनेगा 

और उपकरण खरीदे जाएंगे. पीएम ने यह भी कहा कि कोरोना से बचने 

के लिए ट्रेनिंग दी जाएगी. 


वहीं सार्क देशों के प्रमुखों ने कोरोना पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए 

बातचीत के लिए पीएम मोदी को शुक्रिया कहा. 


सार्क देशों की कॉन्फ्रेंस में पाक पीएम इमरान खान की जगह पाकिस्तान

के स्वास्थ्य मंत्री ने हिस्सा लिया. पाकिस्तान ने कहा कि सार्क देशों को 

कोरोना से ज्यादा सतर्क रहने की जरूरत है. कोरोना के खिलाफ 

जागरुकता अभियान चलाए जा रहे हैं. 


पाक ने कहा कि कोरोना अब तक का सबसे बड़ा आपातकाल है. 

कोरोना से हमें मिलकर लड़ने की जरूरत है. 

पाकिस्तान ने कहा कि सार्क देशों की जनसंख्या बहुत ज्यादा है. 3 

एयरपोर्ट पर विदेशी विमानों के आने पर रोक लगाई गई है. कोरोना से 

बचाव के लिए भीड़ जुटने पर भी रोक लगाई गई है. 



Category: articles

आगरा में एक जूता व्यापारी इन शातिरों का शिकार हुआ है. शातिर ने 

कारोबारी के चार खातों से 60 हज़ार उड़ा दिए है.



आगरा. पेटीएम केवाईसी के नाम पर साइबर अपराधी लोगों के खाते 

साफ कर रहे है. पहले एक एप डाउनलोड कराते है. उसे डाउनलोड 

करते ही मोबाइल हैक हो जाता है, शातिर खातों से रकम उड़ा देते है. 

आगरा में एक जूता व्यापारी इन शातिरों का शिकार हुआ है. शातिर ने 

कारोबारी के चार खातों से 60 हज़ार उड़ा दिए है.


पीड़ित ने दर्ज की शिकायत

पीड़ित ने सदर थाने और साइबर सेल में शिकायत की है.इस तरीके से 

अभी तक दो दर्जन से भी अधिक लोगों के साथ ठगी हो चुकी है. 

शमशाबाद रोड स्थित इंद्रा ज्योति नगर निवासी बृज मोहन गुप्ता की 

शिवजी मार्किट में जूते की दुकान है. शुक्रवार को उनके मोबाइल पर 

एक एसएमएस आया जिसमे लिखा था पेटीएम की केवाईसी ना कराने 

पर उनका पेटीएम एकाउंट बंद हो जायेगा. इसके लिए 24 घंटे का समय 

दिया गया. व्यापारी ने एसएमएस में दिए मोबाइल नंबर पर कॉल किया,

 इसके बाद वो शातिरों के जाल में फस गया.


ठगी का नया तरीका

शातिरों ने पहले व्यापारी से कहा कि अपने मोबाइल पर क्विक सपोर्ट 

एप डाउनलोड करें. इसके बाद शातिरों ने जैसा कहा व्यापारी ने वैसा ही 

किया. उनके चार खातों से कई बार में 60177 रुपये निकल गये.


मोबाइल पर रकम निकलने की आई जानकारी

बृज मोहन के मोबाइल उनके खातों से रकम निकलने के एसएमएस 

आये तो जानकारी हुई. पीड़ित ने थाना सदर और साइबर सेल में तहरीर 

दी. जिन खातों से रकम पार हुई उनमें से तीन खाते स्टेट बैंक ऑफ 

इंडिया,एक खाता बैंक ऑफ बड़ौदा और एक विजया बैंक का है. 

व्यापारी ने इसकी शिकायत बैंक में भी की है.


एक भी गैंग नही पकड़ा गया

इस तर्ज पर दो दर्जन से अधिक लोगों के साथ घटनाएं हो चुकी हैं. 

साइबर सेल की टीम जाँच में जुटी है पर अभीतक कोई भी गैंग नही 

पकड़ा गया है. 



Category: articles

Monday, May 7, 2018


भारत में इस साल हम 13 मई को मदर्स डे मनाने जा रहे हैं. 




यूएस में इस दिन को शांति देने वाले दिन के तौर पर 2 जून को मनाया जाता है. 

 दुनिया में मां से प्यारी कोई चीज नहीं होती. हमें इस संसार में लाने वाली मां का कर्ज हम कभी नहीं उतार सकते. लेकिन उसे वो खुशियां जरूर दे सकते हैं जिसकी वो हकदार है. एक मां से ज्यादा बच्चे को कोई प्यार नहीं करता. ऐसे में बच्चों का भी फर्ज होता है कि वो भी मां को उतनी ही खुशियां दें. 

 मां को स्पेशल फील कराने के लिए 'मदर्स डे' आप सभी को एक बेहतरीन मौका देता है. हर साल दुनिया भर में मदर्स डे सेलीब्रेट किया जाता है. भारत में इस साल हम 13 मई को मदर्स डे मनाने जा रहे हैं. मदर्स डे अलग-अलग देशों में अलग-अलग तरीके से मनाया जाता है. और आज ये तकरीबन 46 देशों में मनाया जाता है. ऐसे में जानिए मदर्स डे से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें... - 

script async src="//pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js">

बताया जाता है कि सबसे पहले मदर्स डे की शुरुआत ग्रीस से हुई थी. ग्रीस में मांओं को सम्मान देने के लिए इस दिन को पूजा के तौर मनाया जाता था. बताया जाता है कि स्यबेले ग्रीक देवताओं की मां थी, और उन्हें सम्मान देने के लिए मदर्स डे को त्योहार के तौर पर मनाया जाता था. 

वहीं वर्जिनिया में एना जार्विस ने सबसे पहले इसकी शुरुआत की थी. वो अपनी मां से प्रेरित थीं. उनकी न तो कभी शादी हुई और न ही उनका कोई बच्चा था. अपनी मां की मृत्यु के बाद उन्होंने अपना प्यार जताने के लिए इस दिन की शुरूआत की.  

 यूएस में इस दिन को शांति देने वाले दिन के तौर पर 2 जून को मनाया जाता है. 

यूरोप और ब्रिटेन में पहले मां को सम्मान दर्शाने के लिए मदरिंग संडे मनाया जाता था. इसमे एक खास रविवार को माताओं का सम्मान किया जाता था.
Category: articles