Showing posts with label shree ram. Show all posts
Showing posts with label shree ram. Show all posts

Thursday, July 16, 2020

पाकिस्तान का यह मंदिर, जहां हिन्दुओं का जाना बैन, केयरटेकर भी मुसलमान





पाकिस्तान के इस्लामाबाद में पहला हिंदू मंदिर बनने को लेकर विरोध जारी है. कई मुस्लिम संगठन इसके खिलाफ हैं. पाकिस्तान में हिंदुओं और उनके धार्मिक स्थल की दुर्दशा किसी से छिपी नहीं है. इनमें से एक है इस्लामाबाद में हिमालय की तलहटी में दबा हुआ सोलहवीं शताब्दी का एक राम मंदिर. मान्यता है कि अपने 14 साल के वनवास के दौरान भगवान राम, सीता और लक्ष्मण के साथ यहीं रहते थे, जिसे बाद इसे मंदिर का रूप दे दिया गया था.





सदियों से, इस राम मंदिर में पूजा करने के लिए दूर-दूर से हिंदू आते रहे हैं. ये श्रद्धालु शांतिपूर्वक इस धर्मशाला में ठहरते थे, जिसे आज के समय में सैदपुर गांव कहा जाता है. आधिकारिक रिकॉर्ड के अनुसार, 1893 तक यहां एक तालाब के पास हर साल एक मेले का आयोजन किया जाता था. मान्यता है कि भगवान राम ने एक बार इस तालाब से पानी पिया था. हालांकि, अब ये तालाब एक दुर्गंध वाला नाला बन चुका है.








1947 के बाद से, हिंदुओं को इस मंदिर और उस परिसर में पूजा करने पर रोक लगा दी गई. इस मंदिर को पर्यटकों के लिए खुला रखा गया है लेकिन इस मंदिर से सभी मूर्तियों को हटा दिया गया है. अब इस तीर्थस्थान में पर्यटकों के लिए रेस्टोरेंट और हस्तशिल्प दुकानें खोल दी गई हैं.



यहां के हिंदू एक्टिविस्ट सवाई लाल ने अरब न्यूज को बताया, 'सरकार ने इस जगह को विरासत के रूप में संरक्षित किया है, लेकिन इस परिसर में रेस्टोरेंट और दुकानें चलाने की अनुमति देकर सरकार इस जगह की पवित्रता का उल्लंघन कर रही है.'








मंदिर परिसर की देखभाल करने वाले मुहम्मद अनवर ने कहा कि यह क्षेत्र अब 'विरासत स्थल' बन चुका है और यहां हिंदुओं को पूजा की अनुमति नहीं है. अनवर ने कहा, 'कभी-कभी लोग यहां पूजा करने की मांग करते हैं, लेकिन हमें उन्हें रोकना पड़ता है.'



पाकिस्तान के अधिकांश अल्पसंख्यकों को लगता है कि सरकार उनकी सुरक्षा करने में विफल रही है और कभी-कभी उन्हें यहां हिंसा का भी सामना करना पड़ता है. इस्लामाबाद में नए मंदिर के निर्माण के विरोध के चलते यहां के हिंदू एक बार फिर सुर्खियों में हैं.







यहां अल्पसंख्यकों की संख्या बहुत कम है. सवाई लाल ने कहा, 'कुछ कट्टरपंथियों ने इस्लामाबाद में हमारे मंदिर स्थल पर तोड़फोड़ करने की कोशिश की है जिसके बाद हम डरा हुआ महसूस कर रहे हैं.' उन्होंने कहा कि वर्तमान में इस्लामाबाद के 3,000 हिंदुओं के लिए यहां कोई मंदिर नहीं है.



1960 में इस राम मंदिर परिसर को गर्ल्स स्कूल में बदल दिया गया था. सालों तक चले हिंदू समुदाय के विरोध के बाद, इस स्कूल को दूसरी जगह स्थानांतरित कर दिया गया और मंदिर को 2006 में खाली कर दिया गया लेकिन हिंदुओं को वहां पूजा करने की अनुमति नहीं दी गई.



पाकिस्तान हिंदू काउंसिल के संरक्षक प्रमुख रमेश कुमार वांकवानी ने कहा कि वर्तमान में इवैक्यूई ट्रस्ट प्रॉपर्टी बोर्ड के साथ पंजीकृत कुल 1,288 हिंदू मंदिरों में से केवल 31 मंदिरों में लोगों को दर्शन करने की अनुमति है. ये बोर्ड विभाजन के दौरान पाकिस्तान छोड़कर भारत जाने वाले लोगों की छोड़ी हुई संपत्तियों का रखरखाव देखता है.







वांकवानी ने कहा, 'हमें अपने मौजूदा मंदिरों के पुनर्गठन की अनुमति दी जानी चाहिए.' यहां के हिंदू नेताओं का कहना है कि पिछले सप्ताह राजधानी में नए मंदिर का निर्माण शुरू होने के बाद इन लोगों की कुछ उम्मीदें जगी थीं. लेकिन मौलवियों के विरोध के बाद अब वो प्रधानमंत्री के अंतिम मंजूरी का इंतजार कर रहे हैं ताकि निर्माण कार्य एक बार फिर शुरू हो सके. .





Category: articles