Showing posts with label Bollywood News. Show all posts
Showing posts with label Bollywood News. Show all posts

Thursday, July 16, 2020



This is Swara Bhasker's show and if you can overlook a wardrobe that seems randomly borrowed from what Sushmita Sen wore in "Main Hoon Na", she manages to make sufficient impact in an author-backed role.





"Rasbhari" tries to be erotic and edifying at the same time. The idea is to set up a quirky, coming-of-age drama in smalltown India buoyed by sexual fantasy. Layered within is a subtext that teases with the paranormal, in a bid to leave a broader comment on the societal urge to scuttle a woman's sexuality.





Nikhil Bhat's series spreads its dual idea over eight episodes. You have Swara Bhasker as the sizzling English teacher Shanu, who arrives in smalltown Meerut with her husband and right away conquers all the male hearts, sending boys and men alike on a trip of fantasy.





 Among Shanu's besotted brigade is Nand Kishore (Ayushmaan Saxena) whose big dream -- no surprises -- is to lose his virginity before he finishes high school. The problem is Nand seems to develop brotherly vibes with almost all the girls he knows, and that includes the odd one who makes her advances quite apparent to him. Shanu's arrival changes his life. Suddenly, Nand falls head over heels for the English teacher.







Shantanu Shrivatava's writing adds a spin to the narrative here. As Nand is drawn to Shanu's allure and even signs up for private tuitions to get close to her, he begins to hear unpalatable things about her. He learns that Shanu has been making out with many of the guys about town. As the town's women prepare to lead a charge against Shanu for snatching their husbands, the mention keeps coming up of Rasbhari, the teacher's alter ego who, we are told is the spirit of a courtesan.





Is Rasbhari to blame for the sexual transgressions that Shanu is blamed for? Or is she merely an imagination figment to let Nand protect his beautiful perception of Shanu? 8888888 Or, Rasbhari is perhaps a metaphor of Shanu's liberated sexuality, something that smalltown societal norms do not condone in a woman.





"Rasbhari" obviously set out to craft a strong statement, but the narrative struggles to put across its point. Writing erotica for the screen can be tricky business, and one would really have to strain one's imagination to think of sexually-loaded content in Indian mainstream that has assuredly put across its point (a recent commendable example would perhaps be "Lust Stories"). "Rasbhari" tries to come across as a layered allegory but the storytelling doesn't always come up with the right nuances to support the notion.





This is Swara Bhasker's show and if you can overlook a wardrobe that seems randomly borrowed from what Sushmita Sen wore in "Main Hoon Na", she manages to make sufficient impact in an author-backed role.





Interestingly, this is the second time after "Anaarkali Of Aarah" that Swara plays a smalltown temptress in a film that highlights double standards when it comes to gauging female sexuality. However, while that film stayed true to a singular intent and impressively put across its point, 'Rasbhari" gets its purpose muddled somewhere down the line, as it tries playing out its episodes.
The series obviously has an intent. It falls short in execution.





Category: articles

Tuesday, May 8, 2018

सोनम ने अपनी मेहंदी के दौरान भी डिजाइनर अनुराधा वाकिल का ही खूसबूरत ग्रे-पिंक शरारा पहना था. सोनम कपूर के पति आनंद अहूजा 32 साल के हैं और दिल्‍ली के प्रसिद्ध बिजनेसमैंन हैं. 




नई दिल्‍ली: सोनम कपूर और आनंद अहूजा अब पति-पत्‍नी बन चुके हैं. इस जोड़े की शादी आज मुंबई में सोनम कपूर की आंटी कविता सिंह के हैरिटेज बंगले में हुई. बांद्रा स्थित इस बंगले में सोनम और आनंद की शादी सिख रीति-रिवाज के साथ हुई. सोनम की मेहंदी में जैसे कई सितारे नजर आए, वैसी ही सोनम की शादी रही. सोनम ने शादी के लिए डिजाइनर अनुराधा वाकिल का खूबसूरत रेड कलर का लहंगा चुना है. जबकि आनंद बेज कलर की शेरवानी में नजर आए. सोनम इस लहंगे में बेहद खूबसूरत नजर आ रही थीं.





 सोनम ने अपनी मेहंदी के दौरान भी डिजाइनर अनुराधा वाकिल का ही खूसबूरत ग्रे-पिंक शरारा पहना था. सोनम कपूर के पति आनंद अहूजा 32 साल के हैं और दिल्‍ली के प्रसिद्ध बिजनेसमैंन हैं. यह दोनों लंबे समय से एक दूसरे को डेट कर रहे थे. आनंद अहूजा, व्‍यापारी हरीश अहूजा के पोते हैं. हरीश अहूजा शशी एक्‍पोर्ट्स के मालिक हैं, जो भारत की सबसे बड़ी कपड़ा एक्‍सपोर्ट कंपनी है. वही आनंद खुद भी भारत का पहला मल्‍टी-ब्रांड स्‍नीकर (जूते) बुटीक खोलने वाले व्‍यापारी हैं. आनंद को जूते काफी पसंद हैं और यह उनके इंस्‍टाग्राम अकाउंट से साफ जाहिर होता है


 सोनम और आनंद अक्‍सर एक-दूसरे के साथ फोटो शेयर करते रहे थे. फरवरी में दुबई में सोनम कपूर के कजिन मोहित मारवाह की शादी में भी यह दोनों साथ नजर आए थे. दिल्‍ली के रहने वाले आनंद का, यहां 173 करोड़ का बंगला है. आनंद का यह बंगला 3170 स्‍कॉयर यार्ड के प्‍लॉट पर सेंट्रल दिल्‍ली में बना है. 900 स्‍कॉयर फीट के बिल्‍डप एरिया पर बने इस बंगले को 'शेर मुखी' कहा जाता है
Category: articles

Monday, May 7, 2018


एक्ट्रेस सोनम कपूर की मेहंदी सेरेमनी का आयोजन रविवार को पापा 

                                  अनिल कपूर के बंगले पर किया गया।





 बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर जल्द ही आनंद अहूजा के साथ शादी के बंधन में बंधने वाली हैं. सोनम अपनी शादी को लेकर काफी उत्साहित हैं और 6 मई को सोनम अपनी मेहंदी सेरेमनी में काफी मस्ती करते हुए नजर आईं थी. जिसके बाद आज रात को सोनम के संगीत के लिए बॉलीवुड के कई स्टार्स जमकर तैयारी कर रहे हैं. सोनम कपूर के संगीत में वरुण धवन, सलमान खान, अर्जुन कपूर और जैकलीन फर्नांडीज जैसे कई सितारे परफॉर्म करने वाली हैं. इस लिस्ट में स्वरा भास्कर का नाम भी शामिल है.

 नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर जल्द ही आनंद अहूजा के साथ शादी के बंधन में बंधने वाली हैं. सोनम अपनी शादी को लेकर काफी उत्साहित हैं और 6 मई को सोनम अपनी मेहंदी सेरेमनी में काफी मस्ती करते हुए नजर आईं थी. जिसके बाद आज रात को सोनम के संगीत के लिए बॉलीवुड के कई स्टार्स जमकर तैयारी कर रहे हैं. सोनम कपूर के संगीत में वरुण धवन, सलमान खान, अर्जुन कपूर और जैकलीन फर्नांडीज जैसे कई सितारे परफॉर्म करने वाली हैं. इस लिस्ट में स्वरा भास्कर का नाम भी शामिल है. 

 स्वरा और सोनम एक दूसरे की अच्छी दोस्त हैं और स्वरा अपनी दोस्त की संगीत के लिए काफी प्रेक्टिस कर रही हैं. स्वरा का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और इस वीडियो में स्वरा सलमान खान की फिल्म टाइगर जिंदा है गाने स्वैग से करेंगे सबका स्वागत पर डांस करते हुए नजर आ रही हैं. इस वीडियो को सोनम कपूर एक फैन पेज द्वारा शेयर किया गया है. 

 बसोनम अपने ब्वॉयफ्रेंड आनंद के साथ 8 मई को गुरुद्वारे में सिख परंपरा के मुताबिक शादी करेंगे जिसके बाद रात को ग्रैंड रिसेप्शन का आयोजन किया गया है. सोनम और आनंद के रिसेप्शन में बॉलीवुड के कई सितारे शामिल होंगे. गौरतलब है कि, सोनम और आनंद के परिवार ने कुछ वक्त पहले एक आधिकारिक बयान जारी करते हुए दोनों की शादी की जानकारी मीडिया के साथ साझा की थी. 
Category: articles


रणबीर लगभग 9 साल बाद एक बार फिर यश राज फिल्म्स के साथ काम करने वाले हैं. रणबीर ने आखिरी बार फिल्म 'रॉकेट सिंह: सेल्समैन ऑफ द ईयर' में काम किया था.
 नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर अपनी फिल्म 'संजू' को लेकर पिछले काफी वक्त से सुर्खियों में हैं. इस फिल्म के लिए रणबीर ने खुद को संजय दत्त के लुक में बदला था और उनके संजू के लुक को दर्शकों ने काफी पसंद भी किया था. जिसके बाद अब रणबीर कपूर आपको डकैत बने हुए नजर आएंगे. इस फिल्म में रणबीर कपूर आपको एक्शन करते हुए नजर आएंगे और रणबीर की इस फिल्म का नाम 'शमशेर' है. रणबीर की इस फिल्म का निर्माण यश राज फिल्म्स के बैनर तले किया जा रहा है.

                रणबीर लगभग 9 साल बाद एक बार फिर यश राज फिल्म्स के साथ काम करने वाले हैं. रणबीर ने आखिरी बार फिल्म 'रॉकेट सिंह: सेल्समैन ऑफ द ईयर' में काम किया था. रणबीर की इस फिल्म का निर्देशन करण मल्होत्रा कने वाले हैं. डीएनए में प्रकाशित एक खबर के मुताबिक रणबीर ने अपनी इस फिल्म को लेकर कहा, करण ने इस फिल्म के लिए मुझे मेरे कम्फर्ट जोन से बाहर निकाला है और अब मैं आगे आने वाली चुनौतियों को देख रहा हूं.

                करण इससे पहले यश राज फिल्म्स के बैनर तले ही फिल्म 'अग्निपथ' और 'ब्रदर्स' का निर्देशन कर चुके हैं. करण ने शमशेर के बारे में बात करते हुए कहा, ''शमशेर' ऐसी फिल्म है जिसका मैं काफी वक्त से इंतजार कर रहा था. हिंदी कमर्शियल सिनेमा को मैंने बचपन से देखा है और मैंने बचपन से जिस तरह के हीरो के बारे में सोचा है. इस फिल्म में वैसा ही हीरो नजर आने वाला है. 'शमशेर' की कहानी मुझे हीरो को लेकर वो सब करने की इजाजत देती है जिसके बारे में मैंने सोचा था और यह मेरे लिए काफी उत्साहित करने वाला प्रोजेक्ट है'.

                  इस फिल्म की शूटिंग इस साल के अंत में शुरू की जाएगी और फिल्म की शूटिंग को अलगे साल में खत्म किया जाएगा. फिलहाल रणबीर जल्द ही संजय दत्त की बायोपिक में नजर आने वाले हैं. हालांकि, वह फिलाहल अयान मुखर्जी की फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' की शूटिंग में बिजी हैं. इस फिल्म में रणबीर सुपरहीरो की भूमिका में नजर आएंगे.
Category: articles

Monday, April 30, 2018

अजय देवगन को हुई ऐसी बीमारी, चाय का कप तक नहीं उठा पा रहे





'टोटल धमाल' के अलावा अजय देवगन इन दिनों अपनी आगामी फिल्म 'तानाजी - द अनसंग योद्धा' की तैयारी कर रहे हैं. 



 नई दिल्ली:  बॉलीवुड के 'सिंघम' अजय देवगन इन दिनों काफी परेशानी से गुजर रहे हैं. खबर है कि अजय एक बीमारी से जूझ रहे हैं और उसी हालत में उन्हें फिल्मों के शूटिंग भी करने पड़ रहे हैं. बता दें, अजय देवगन इन दिनों लव रंजन की फिल्म 'टोटल धमाल' की शूटिंग में बिजी हैं. हमारी सहयोगी वेबसाइट डीएनए में प्रकाशित एक खबर के अनुसार अजय टेनिस एल्बो की परेशानी से ग्रसित हैं. उनके हाथ में इस समय इतना दर्द है कि वह अपने आप एक कप भी नहीं उठा पा रहे हैं. बीमार होने के बाद भी अजय लगातार शूटिंग कर रहे हैं, क्योंकि अभी शूटिंग से ब्रेक लेना उनके लिए बिलकुल भी मुमकिन नहीं है. इसके पीछे की वजह यह है कि प्रोड्यूसर्स ने बाकी एक्टर्स के साथ भी शूट की डेट फिक्स कर रखी है.


 'तानाजी - द अनसंग योद्धा' की तैयारी भी कर रहें अजय
बता दें, 'टोटल धमाल' के अलावा अजय देवगन इन दिनों अपनी आगामी फिल्म 'तानाजी - द अनसंग योद्धा' की तैयारी कर रहे हैं. इसमें वह शिवाजी की सेना के सैन्य नेता सुबेदार तानाजी मालुसरे की शीर्षक भूमिका निभाते दिखेंगे. इस ऐतिहासिक फिल्म के बारे में उन्होंने कहा, "तैयारी चल रही है और हम अगस्त में शूटिंग शुरू करेंगे." अजय एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म में भी दिखेंगे. इसमें राकुल प्रीत सिंह और तब्बू जैसे सितारे भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं. फिल्म का नाम अभी तय नहीं है.


 अजय उन्हीं फिल्मों से जुड़ते हैं, जो उन्हें पसंद आती है
हाल ही में न्यूज एजेंसी आईएएनएस से बातचीत में अजय देवगन ने बताया था कि वह उन्हीं फिल्मों से जुड़ते हैं, जो उन्हें पसंद आती है. बता दें, अजय ने फिल्म 'आपला मानूस' के साथ मराठी सिनेमा में कदम रखा है. यह फरवरी में रिलीज हुई थी. यह पूछे जाने पर कि क्या वह और मराठी फिल्मों में भी काम करना चाहेंगे, अजय ने आईएएनएस से कहा, "जब मैं अच्छी पटकथा सुनता हूं तो मैं उसमें काम करना चाहता हूं. जब मैंने यह पटकथा ('आपला मानूस') सुनी, तो मुझे यह शानदार लगी. रिलीज के बाद इसे सराहा गया. मैं कोई भी चीज तभी करता हूं अगर वह मुझे पसंद आती हैं." .
Category: articles

Friday, April 27, 2018

सलमान खान, जैकलीन फर्नांडीज रेस 3 शूट के बाद लेह में बाइक की सवारी करते हैं।) 

सलमान खान और जैकलिन फर्नांडीज ने लेह को बाइक की सवारी करने का फैसला किया

जहां वे रेमो डिसूजा के रेस 3 के लिए शूटिंग करेंगे सलमान खान और जैकलिन फर्नांडीज ने किक में एक साथ काम किया है और अब रेस 3 में देखा जाएगा


बॉलीवुड सितारों सलमान खान और जैकलिन फर्नांडीज, जो वर्तमान में जम्मू-कश्मीर में आने वाली फिल्म रेस 3 के लिए रोमांटिक गीत शूटिंग कर रहे हैं, ने अपनी यात्रा से बाइक की सवारी और चित्र और वीडियो लेने का फैसला किया है। 03.चित्रों में, सलमान को एक सफेद sweatshirt और गहरे नीले जींस में देखा जाता है जबकि जैकलिन पाउंड जींस और काले जैकेट में पहना जाता है। जैकलिन ने सड़कों से वीडियो साझा किए जो दिखाते हैं कि स्थानीय लोग कितने लुभावनी हैं। हम सलमान और जैकलिन के साथियों को भी देखते हैं।

रेस 3 टीम ने फिल्म के सोनामार्ग शेड्यूल को लपेट लिया और मोटरसाइकिलों पर लेह के लिए छोड़ दिया। सलमान और जैकलिन ने बाइक ली, निर्माता रमेश तोरानी और निर्देशक रेमो डिसूजा को भी चालक दल के साथ सड़क पर देखा गया। कुल नौ बाइक थीं, जिनमें से पांच टीम को मुंबई से मिली थी।

यह पहली बार नहीं है जब सलमान कश्मीर में एक फिल्म के लिए शूटिंग कर रहे हैं - उन्होंने इस क्षेत्र में बजरंगी भाईजान के लिए गोली मार दी है। दूसरी ओर, जैकलिन घाटी में पहली बार शूटिंग कर रही है।

रेमो डिसूजा द्वारा निर्देशित, रेस 3 में बॉबी देओल, अनिल कपूर, डेज़ी शाह और साकिब सलीम भी शामिल हैं। फिल्म एक खलनायक चरित्र में सलमान की शुरुआत को चिह्नित करने की संभावना है। फिल्म इस साल ईद पर सिनेमाघरों को मारने के लिए तैयार है।
Category: articles