Monday, April 30, 2018

राहुल का दावा, 2019 का चुनाव भी जीतेंगे

राहुल का दावा, 2019 का चुनाव भी जीतेंगे,
 रविशंकर बोले- सजबाग़ न दिखाएं 

 कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने आज कहा कि 2-3 दिन पहले हम कर्नाटक जा रहे थे और हवाई जहाज 8000 फुट नीचे की ओर गिरा. मैंने सोचा चलो गाड़ी गई!





 नई दिल्ली:     अगले दो हफ्ते में कर्नाटक विधानसभा चुनाव और इस साल के अंत तक मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ जैसे अहम और बीजेपी शासित राज्यों में विधानसभा चुनाव की गूंज के बीच राहुल गांधी की नजर आम चुनाव पर भी है. राहुल ने कांग्रेस की जन आक्रोश रैली में कहा कि जनता मोदी सरकार से नाराज है और 4 राज्यों सहित 2019 का लोकसभा चुनाव कांग्रेस जीतेगी

                    . राहुल गांधी ने कहा, ''कर्नाटक, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, राजस्थान में कांग्रेस पार्टी जीतेगी, 2019 में कांग्रेस पार्टी जीतेगी क्योंकि कांग्रेस पार्टी का कार्यकर्ता शेर का बच्चा है.''


 रविशंकर का पलटवार   

केंद्रीय मंत्री रविशंकर का कहना है कि राहुल गांधी एक के बाद एक चुनावों में पार्टी को जीत नहीं दिला पा रहे हैं और अब उन्हें हार का डर सता रहा है तो वो अपने कार्यकर्ताओं को सजबाग दिखा रहे हैं.

 मानसरोवर जाएंगे राहुल 

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि 2-3 दिन पहले हम कर्नाटक जा रहे थे और हवाई जहाज 8000 फुट नीचे की ओर गिरा. मैंने सोचा चलो गाड़ी गई! मेरे दिमाग में आया कि मुझे कैलाश मानसरोवर जाना है! मुझे कर्नाटक चुनाव के बाद 10-15 दिन की छुट्टी चाहिए होगी ताकि, मैं वहां जा सकूं.

 'भ्रष्टाचार पर वार' 

राहुल गांधी ने कहा, ''हिंदुस्तान आस्था का देश है और आस्था सत्य की नींव पर खड़ा होता है. पीएम वादा तो करते हैं लेकिन उसे सच्चाई नहीं होती. अगर भारत की जनता अपना सिर झुकाती है तो वो सिर्फ सत्य के आगे. देश पीएम के भाषणों को सुनता है और उसमें से सच्चाई खोजने की कोशिश करता है.'' उन्होंने कहा, ''पीएम कर्नाटक में रैली करते हैं और भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ने की बात करते हैं जबकि उनके ही मंच पर बैठे येदियुरप्पा जी जेल होकर आए हैं. पीएम ने नीरव मोदी के खिलाफ एक शब्द नहीं बोला क्यों? पीयूष गोयल मंत्री बनने के बाद भी अपनी कंपनी को डिक्लेयर नहीं करते, बाद में अपनी कंपनी को बेचते हैं लेकिन मोदी जी के मुंह से एक शब्द नहीं निकलता. अमित शाह का पुत्र कुछ ही महीनों में अपने चंद रुपयों को करोड़ों में बदल देता है, पीएम चुप रहे.''

 जज खुद न्याय मांग रहे हैं 

राहुल गांधी ने कहा, ''आम तौर से जनता जज के पास न्याय के लिये जाती है, 70 साल में पहली बार हिन्दुस्तान में सुप्रीम कोर्ट के जज हाथ जोड़कर न्याय के लिये जनता के पास आते हैं, मोदी जी चुप.'' उन्होंने आगे कहा कि हिन्दुस्तान के हर संस्थान को नष्ट किया जा रहा है, देश में हर जगह आरएसएस के लोग डाले जा रहे हैं हर मंत्री के ओएसडी आरएसएस के लोग हैं.

 किसानों की याद 

राहुल गांधी ने कहा, ''मोदी जी बोनस छीन गये, एमएसपी नहीं बढ़ाते और फिर भाषण में किसानों की बात करेंगे अरुण जेटली जी कहते हैं किसानों का कर्जा माफ करना हमारी पॉलिसी नहीं है.'' उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस पार्टी के बिना इस देश का किसान जी नहीं सकता. अगर कांग्रेस पार्टी खड़ी नहीं होती तो हिन्दुस्तान के किसान की सब जमीन नरेन्द्र मोदी छीनकर ले जाता.''

 ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ पर तंज 

रेप की घटनाओं में हुई वृद्धि पर भी राहुल गांधी ने आक्रोश जताया. उन्होंने कहा, ''नरेन्द्र मोदी कहते थे ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’. हिन्दुस्तान के इतिहास में पहली बार विदेश में प्रधानमंत्री को मुंह पर बताया गया कि आप हिन्दुस्तान की महिलाओं की रक्षा नहीं कर रहे हो.''

 डोकलाम 

जन आक्रोश रैली को संबोधित करते हुए राहुल ने कहा कि डोकलाम में चीन की सेना घुसी हुई है और हिन्दुस्तान के प्रधानमंत्री चीन में बिना एजेंडा चर्चा कर रहे हैं, डोकलाम के बारे में हमारे प्रधानमंत्री ने चीन में एक शब्द नहीं कहा.

                         राहुल ने कहा, ''मोदी जी ने कहा था 70 साल में कांग्रेस ने कुछ नहीं किया, 60 महीने में मोदी जी ने क्या किया - बेरोजगारी दी, महिलाओं पर अत्याचार किया, अनौपचारिक क्षेत्र को खत्म किया चीन के सामने मोदी जी खड़े नहीं हो पाये.''

 आरएसएस नफरत फैलाती है 

कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि आरएसएस और बीजेपी के लोग नफरत फैलाते हैं, हमने इस देश को जोड़ने का काम किया है. 2014 में आरएसएस और बीजेपी की मशीन ने झूठ फैलाया, हर जगह जाकर मोदी जी ने कांग्रेस पार्टी के बारे में झूठ फैलाया; अब सच्चाई बाहर आ रही है. हर राज्य में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सत्ता के लिये नहीं सत्य के लिये जान दी है.

                              आपको बता दें कि दिल्ली के रामलीला मैदान में कांग्रेस ने 'जन आक्रोश' रैली का आयोजन किया है. इस रैली में हजारों पार्टी कार्यकर्ता पहुंचे. जहां वे 'राहुल गांधी जिन्दाबाद' और 'मोदी सरकार हाय हाय' के नारे लगाते रहे. पार्टी के पदाधिकारी ने बताया, 'इस रैली में देश भर से एक लाख से अधिक लोग पहुंचे हैं. यह इस बात का प्रमाण है कि राहुल गांधी के नेतृत्व से लोगों को उम्मीदें हैं.'

About

Author Description here.. Nulla sagittis convallis. Curabitur consequat. Quisque metus enim, venenatis fermentum, mollis in, porta et, nibh. Duis vulputate elit in elit. Mauris dictum libero id justo.