Monday, May 7, 2018

FIRST LOOK: 'संजू' के बाद अब डरावने लुक में दिखेंगे रणबीर कपूर, इस फिल्म में बनेंगे 'डकैत'



रणबीर लगभग 9 साल बाद एक बार फिर यश राज फिल्म्स के साथ काम करने वाले हैं. रणबीर ने आखिरी बार फिल्म 'रॉकेट सिंह: सेल्समैन ऑफ द ईयर' में काम किया था.
 नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर अपनी फिल्म 'संजू' को लेकर पिछले काफी वक्त से सुर्खियों में हैं. इस फिल्म के लिए रणबीर ने खुद को संजय दत्त के लुक में बदला था और उनके संजू के लुक को दर्शकों ने काफी पसंद भी किया था. जिसके बाद अब रणबीर कपूर आपको डकैत बने हुए नजर आएंगे. इस फिल्म में रणबीर कपूर आपको एक्शन करते हुए नजर आएंगे और रणबीर की इस फिल्म का नाम 'शमशेर' है. रणबीर की इस फिल्म का निर्माण यश राज फिल्म्स के बैनर तले किया जा रहा है.

                रणबीर लगभग 9 साल बाद एक बार फिर यश राज फिल्म्स के साथ काम करने वाले हैं. रणबीर ने आखिरी बार फिल्म 'रॉकेट सिंह: सेल्समैन ऑफ द ईयर' में काम किया था. रणबीर की इस फिल्म का निर्देशन करण मल्होत्रा कने वाले हैं. डीएनए में प्रकाशित एक खबर के मुताबिक रणबीर ने अपनी इस फिल्म को लेकर कहा, करण ने इस फिल्म के लिए मुझे मेरे कम्फर्ट जोन से बाहर निकाला है और अब मैं आगे आने वाली चुनौतियों को देख रहा हूं.

                करण इससे पहले यश राज फिल्म्स के बैनर तले ही फिल्म 'अग्निपथ' और 'ब्रदर्स' का निर्देशन कर चुके हैं. करण ने शमशेर के बारे में बात करते हुए कहा, ''शमशेर' ऐसी फिल्म है जिसका मैं काफी वक्त से इंतजार कर रहा था. हिंदी कमर्शियल सिनेमा को मैंने बचपन से देखा है और मैंने बचपन से जिस तरह के हीरो के बारे में सोचा है. इस फिल्म में वैसा ही हीरो नजर आने वाला है. 'शमशेर' की कहानी मुझे हीरो को लेकर वो सब करने की इजाजत देती है जिसके बारे में मैंने सोचा था और यह मेरे लिए काफी उत्साहित करने वाला प्रोजेक्ट है'.

                  इस फिल्म की शूटिंग इस साल के अंत में शुरू की जाएगी और फिल्म की शूटिंग को अलगे साल में खत्म किया जाएगा. फिलहाल रणबीर जल्द ही संजय दत्त की बायोपिक में नजर आने वाले हैं. हालांकि, वह फिलाहल अयान मुखर्जी की फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' की शूटिंग में बिजी हैं. इस फिल्म में रणबीर सुपरहीरो की भूमिका में नजर आएंगे.

About

Author Description here.. Nulla sagittis convallis. Curabitur consequat. Quisque metus enim, venenatis fermentum, mollis in, porta et, nibh. Duis vulputate elit in elit. Mauris dictum libero id justo.