Friday, July 17, 2020

कोरोना के कारण 30 फीसदी पाठ्यक्रम हुआ कम, योगी सरकार ने लिया अहम फैसला

कोरोना के कारण 30 फीसदी पाठ्यक्रम हुआ कम, योगी सरकार ने लिया अहम फैसला






कोरोना के कारण 30 फीसदी पाठ्यक्रम हुआ कम, योगी सरकार ने लिया अहम फैसला


कोरोना वायरस ने शिक्षा व्यवस्था पर खासा असर डाला है.


कोरोना वायरस ने शिक्षा व्यवस्था पर खासा असर डाला है. इसी के मद्देनजर उत्तर प्रदेश सरकार ने बड़ा फैसला लिया है.सरकार की ओर से उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के पाठ्यक्रम को 30% कम करने का निर्णय लिया गया है.


उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि कोरोना महामारी को देखते पाठ्यक्रम को तीन भागों में विभाजित करते हुए कक्षाएं संचालित की जाएंगी. पहले भाग में पाठ्यक्रम का वह भाग जिस को कक्षावार/ विषयवार/ अध्यायवार वीडियोज बनाकर ऑनलाइन पढ़ाया जाएगा और दूरदर्शन यूपी पर प्रसारित किया जाएगा.



डिप्टी सीएम ने बताया कि दूसरे भाग में पाठ्यक्रम का वह भाग जो छात्र द्वारा स्वाअध्ययन किया जा सकता है. तीसरे भाग में पाठ्यक्रम का वह भाग जो प्रोजेक्ट वर्क के माध्यम से छात्रों द्वारा किया जा सकता है उसे पढ़ाया जाएगा.



योगी सरकार में मंत्री दिनेश शर्मा ने बताया कि विषय विशेषज्ञों द्वारा कक्षावार/ विषयवार/ अध्यायवार बनाए गए शैक्षिक पंचांग के अनुसार साल का एकेडमिक कैलेंडर निर्मित किया जाएगा.





About

Author Description here.. Nulla sagittis convallis. Curabitur consequat. Quisque metus enim, venenatis fermentum, mollis in, porta et, nibh. Duis vulputate elit in elit. Mauris dictum libero id justo.