एक्ट्रेस सोनम कपूर की मेहंदी सेरेमनी का आयोजन रविवार को पापा
अनिल कपूर के बंगले पर किया गया।
बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर जल्द ही आनंद अहूजा के साथ शादी के बंधन में बंधने वाली हैं. सोनम अपनी शादी को लेकर काफी उत्साहित हैं और 6 मई को सोनम अपनी मेहंदी सेरेमनी में काफी मस्ती करते हुए नजर आईं थी. जिसके बाद आज रात को सोनम के संगीत के लिए बॉलीवुड के कई स्टार्स जमकर तैयारी कर रहे हैं. सोनम कपूर के संगीत में वरुण धवन, सलमान खान, अर्जुन कपूर और जैकलीन फर्नांडीज जैसे कई सितारे परफॉर्म करने वाली हैं. इस लिस्ट में स्वरा भास्कर का नाम भी शामिल है.
नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर जल्द ही आनंद अहूजा के साथ शादी के बंधन में बंधने वाली हैं. सोनम अपनी शादी को लेकर काफी उत्साहित हैं और 6 मई को सोनम अपनी मेहंदी सेरेमनी में काफी मस्ती करते हुए नजर आईं थी. जिसके बाद आज रात को सोनम के संगीत के लिए बॉलीवुड के कई स्टार्स जमकर तैयारी कर रहे हैं. सोनम कपूर के संगीत में वरुण धवन, सलमान खान, अर्जुन कपूर और जैकलीन फर्नांडीज जैसे कई सितारे परफॉर्म करने वाली हैं. इस लिस्ट में स्वरा भास्कर का नाम भी शामिल है.
स्वरा और सोनम एक दूसरे की अच्छी दोस्त हैं और स्वरा अपनी दोस्त की संगीत के लिए काफी प्रेक्टिस कर रही हैं. स्वरा का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और इस वीडियो में स्वरा सलमान खान की फिल्म टाइगर जिंदा है गाने स्वैग से करेंगे सबका स्वागत पर डांस करते हुए नजर आ रही हैं. इस वीडियो को सोनम कपूर एक फैन पेज द्वारा शेयर किया गया है.
बसोनम अपने ब्वॉयफ्रेंड आनंद के साथ 8 मई को गुरुद्वारे में सिख परंपरा के मुताबिक शादी करेंगे जिसके बाद रात को ग्रैंड रिसेप्शन का आयोजन किया गया है. सोनम और आनंद के रिसेप्शन में बॉलीवुड के कई सितारे शामिल होंगे. गौरतलब है कि, सोनम और आनंद के परिवार ने कुछ वक्त पहले एक आधिकारिक बयान जारी करते हुए दोनों की शादी की जानकारी मीडिया के साथ साझा की थी.