Monday, May 7, 2018

विराट कोहली की रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर टीम का सामना सनराइजर्स हैदराबाद के साथ हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में होगा

विराट कोहली की रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर टीम का सामना सनराइजर्स हैदराबाद के साथ हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में होगा




           आईपीएल की खूबसूरती है कि ये खिलाड़ियों को आपस में घुलने-मिलने का भ मौका देता है. युवा खिलाड़ियों को दिग्गज खिलाड़ियों के साथ खेलकर सीखने का मौका मिलता है. इसी दौरान कई बार खिलाड़ियों मौज-मस्ती करते नजर आते हैं जिनकी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो जाती हैं. रॉयल चैलेंजर बैंगलोर की टीम सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच खेलना है. मैच से पहले विराट एंड कंपनी अपने एक साथी के खिलाड़ी के घर पहुंची और बिरयानी का आनंद उठाया. हर कोई जानता है कि हैदराबाद अपनी लजीज बिरयानी के लिए ख़ास पहचान रखता है.


                कैप्टन कोहली लवर्स की तरफ से इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया गया है, जिमसें विराट कोहली कई अन्य खिलाड़ियों के साथ आरसीबी के युवा तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद सिराज के घर बिरयानी का जमकर लुत्फ उठा रहे हैं. यह सभी खिलाड़ी डिनर के वक्त सिराज के घर पहुंचे थे और करीब दो घंटे तक वहां रूके

            सभी ने सिराज के घर जमीन पर ही गद्दे पर बैठकर बिरयानी खाई. गौरतलब है कि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने मोहम्मद सिराज को एक करोड़ में अपने साथ जोड़ा है और उनके पिता हैदराबाद में ही ऑटोरिक्शा चलाते हैं. 

हालांकि सिराज इससे पहले सनराइजर्स हैदराबाद फ्रैंचाइजी के साथ ही थे. हाल फिलहाल आरसीबी टीम की आईपीएल में स्थिति अच्छी नहीं है. उसने अब तक नौ मैच खेले हैं और सिर्फ तीन में जीत हासिल की है. वह प्वाइंट टेबल में छठे नंबर पर है

About

Author Description here.. Nulla sagittis convallis. Curabitur consequat. Quisque metus enim, venenatis fermentum, mollis in, porta et, nibh. Duis vulputate elit in elit. Mauris dictum libero id justo.